कल तहसील चन्दौली के सामने स्थित 'ज्योति लान' में आयोजित होगा 'सम्पूर्ण समाधान दिवस'

कल तहसील चन्दौली के सामने स्थित 'ज्योति लान' में आयोजित होगा 'सम्पूर्ण समाधान दिवस'


सांकेतिक तस्वीर

चंदौली। उप जिलाधिकारी सदर विजय नारायण सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन माह अक्टूबर के तृतीय मंगलवार को तहसील चन्दौली में प्रस्तावित है । 

इस जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में अत्यधिक संख्या में फरियादी आते हैं । शासन के आदेश के क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ऐसी खुली जगह पर किये जाने का निर्देश दिया गया है, जहाँ कोविड -19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो।

तहसील चन्दौली के सामने स्थित ज्योति लान में फरियादियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है एवं तहसील के सन्निकट है । ऐसी स्थिति में उक्त स्थल पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाना आवश्यक है । अतः दिनांक 20-10-2020को तहसील सदर चन्दौली मे होने वाले जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मे स्थान की कमी को देखते हुए तहसील चन्दौली के सामने सर्विस रोड के किनारे उत्तर पटरी मे स्थित ज्योति लान में किया जायेगा है।

Report-रविन्द्र यादव/ जिला सूचना कार्यालय चन्दौली