Hindi Samachar-chandauli
बिजली विभाग ने रविवार को अभियान चलाकर तीन गांवों में बकाया बिल वसूली व अवैध कटियामारों पर कार्रवाई किया गया।बिजली चेकिंग अभियान में करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव शामिल रहे।
धानापुर/चन्दौली। बिजली विभाग ने रविवार को अभियान चलाकर तीन गांवों में बकाया बिल वसूली व अवैध कटियामारो पर कार्रवाही किया गया।बिजली चेकिंग अभियान में करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव शामिल रहे।
![]() |
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान |
इसमें तीनों गांव में छः लोगों पर बिजली चोरी करने पर 32 किलोवाट पर 35 लाख रुपया जुर्माना किया गया।इससे बकाया बिल उपभोक्ताओं व अवैध कटियामारो में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग इन दिनों अभियान चलाकर बकाया बिल अवैध कटियामारों पर विभागीय कार्रवाई कर रही है।
रविवार को एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में बिजलीकर्मियो ने तीन गांवो में अभियान चलाया।इसमें करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव शामिल रहे।मौके पर चोरी से तीन आटा चक्की चलाने, दो प्राइवेट ट्यूबवेल चलाने, एक डेरी उद्योग चलाने पर 32 किलोवाट की चोरी में 35 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया।
बिजली विभाग के अभियान से अवैध कटियामारों में खलबली मच गई।एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा कर समस्याओं से निजात पा सकते है।
अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करने पर जांच में विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।इस मौके पर एसडीओ जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, सियाराम, विपिन भारतीय, रोहित विश्वकर्मा, शैलेंद्र, उमेश पाल, छोटू आदि रहे।