दुर्गावती: पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत

दुर्गावती: पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत

 Hindi Samachar-कैमूर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर हारून रशीद खान के द्वारा पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन कर नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत किया गया।
पोलियो की खुराक पिलाते हुए डॉ खान

Purvanchal News Print

दुर्गावती ( कैमूर )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर हारून रशीद खान के द्वारा पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन कर नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत किया गया।

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर दिन रविवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ हारून रशीद खान के द्वारा नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया, जो 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर 2020 तक चलेगा।

 जिसमें कुल 17 पर्यवेक्षक और 57 टीम का गठन किया गया है जहां 114 टीका कर्मी कार्यक्रम को सफल एवं संचालन हेतु लगाई गई है इस अभियान में 23 हजार नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।

 उदघाटन समारोह के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव राजकिशोर श्रीवास्तव आशुतोष प्रभाकर अनुज कुमार प्रेम शिला आदि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रहें ।