बिहार: रोहतास में बस पलटी एक मजदूर मरा, छह घायल

बिहार: रोहतास में बस पलटी एक मजदूर मरा, छह घायल

 Hindi News/ बिहार-दुर्घटना

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में रविवार को बस के नदी में पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। 

भभुआ लेकर जा रही बस धर्मावती नदी के डायवर्सन पर दुर्घटनागस्त

मृतक बांका जिले के ताहिर पुर गांव निवासी मोहम्मद आलम गीर (22 वर्ष)

फोटो फ़ाइल


Purvanchal News print

डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में रविवार को बस के नदी में पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा अच्छा अन्य लोग घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मजदूरों को पटना से भभुआ लेकर जा रही बस धर्मावती नदी के डायवर्सन पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

 मृतक की पहचान बांका जिले के ताहिरपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम गीर 22 वर्ष के रूप में की गई है। बस पर 75 मजदूर सवार थे।

 सूत्रों ने बताया कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।  

Source- संजय मल्होत्रा व अन्य न्यूज एजेंसी।