Hindi News / सिनेमा
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खानजल्द ही आर माधवन की फिल्म में पत्रकार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

एक्टर शाहरुख खान

शाहरुख खान आर माधवन की इस फिल्म में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि आर माधवन की इस फिल्म में शाहरुख खान एक टीवी चैनल के रिपोर्टर होंगे आर माधवन की फ़िल्म 'राकेट्री- द नंबी इफेक्ट' नामक फ़िल्म में उनका अहम रोल होगा।
काफी लंबे समय बाद शाहरुख खान की फ़िल्म आने वाली है। शाहरुख खान की अंतिम फिल्म जीरो वर्ष 2018 में प्रदर्शित की गई थी और इस फिल्म की असफलता के बाद से ही शाहरुख फिल्मों से दूर हैं।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण की जिंदगी पर आधारित होगी, जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। आर माधव लंबे समय से नबी नारायण की जिंदगी पर फिल्म बनाने की सोच रहे थे अब इनकी मुराद पूरी होने वाली है।
फिल्म में नबी नारायण का रोल आर माधवन खुद निभाने जा रहे हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि शाहरुख खान एक पत्रकार बन नारायण की जिंदगी में हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाएंगे। आर माधवन फिल्म में शाहरुख खान को अपनी आज कथा सुनाते दिखेंगे।