Hindi Samachar/ विद्युत कैम्प
विद्युत कैम्प में 60 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन, 4 लोगों का मीटर बदलने के साथ, दस उपभोक्ताओं का कैटेगरी बदला गया। मौके पर बिल संशोधन कर डेढ़ लाख रुपए जमा हुआ।
![]() |
विद्युत कैम्प में उपभोक्ता व अधिकारी, फोटो- pnp |
Purvanchal News Print
कमालपुर/चन्दौली। विद्युत कैम्प में सरकार योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का की संख्या में काफी भीड़ जुटी रही। कैम्प में 60 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन, 4 लोगों का मीटर बदलने के साथ, दस उपभोक्ताओं का कैटेगरी बदला गया। मौके पर बिल संशोधन कर डेढ़ लाख रुपए जमा हुआ।
बिजली उपकेंद्र कमालपुर पर अधिशासी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में रविवार को कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें डेढ़ लाख उपभोक्ताओं ने रकम जमा किया।
बिजली विभाग बकाया बिल संशोधन, खराब मीटर आदि समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की कोई समस्या न हो सके। प्रायः उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि उपभोग से ज्यादा बिजली बिल आ गया है।
वहीं मीटर लोड न होने के बावजूद तेजी से गलत तरीके से रीडिंग हो रही है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विभाग शिविर के माध्यम से समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है।
इसके लिए रविवार को विभाग ने कमालपुर बिजली उपकेंद्र पर आयोजित कैम्प में 60 उपभोक्ता ने बकाया बिल का संशोधन कर लगभग डेढ़ लाख रुपये जमा किया।वही चार उपभोक्ताओं के शिकायत पर मीटर बदलने व 10 उपभोक्ताओं का कैटेगरी बदला गया।
कैम्प में बिल संशोधन व बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को काफी भीड़ जुटी रही।इस मौके पर एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, अजय कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, रामसेवक, आलोक मिश्रा, राजनाथ, मुन्ना अली, बजरंगी प्रसाद, सद्दाम अली, गुड्डु अली, बाबू भाई,