Hindi Samachar/ सोनभद्र
सोनभद्र एम्बुलेंस संघ की बैठक में कहा गया कि हम सभी लोग तभी सफल मानें जाएंगे जब हर व्यक्ति को उनकी मांग के अनुरुप यह एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करा सकेंगे।
Purvanchal News Print

बैठक में भाग लेते हुए एम्बुलेंस संघ, फोटो-pnp
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। यूपी के सोनभद्र जनपद में रविवार को एंबुलेंस संघ की एक आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें वाराणासी मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग तभी सफल मानें जाएंगे जब हर व्यक्ति को उनकी मांग के अनुरुप यह सेवा उपलब्ध करा सकेंगे।

इस एम्बुलेंस को सभी तक पहुंचाने के लिए सभी को सजग व तत्पर रहना होगा। ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को एंबुलेंस सेवा प्रदान कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो पाए, यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
इस बैठक में सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अश्वनी पांडे, वाराणसी जनपद जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला, वाराणसी कार्यालय मंत्री संजय, सोनभद्र जिला उपाध्यक्ष मणि शंकर यादव, संगठन मंत्री अरविंद यादव, कोषाअध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव एवं समस्त पीएमटी पायलट संघ के लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी दीनबंधु दीनानाथ की मौजूदगी में यह मीटिंग संपन्न हुआ।