चन्दौली: बैंक मैनेजर व कैशियर की खींचतान से घण्टों नहीं मिला पैसा, ग्राहक रहे परेशान

चन्दौली: बैंक मैनेजर व कैशियर की खींचतान से घण्टों नहीं मिला पैसा, ग्राहक रहे परेशान

हिंदी समाचार/ चन्दौली-बैंक

केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देता रहता है कि ग्रामीणों को बैंक से लेनदेन को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

बरठी के बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं की फजीहत

● लोगों का कहना था कि जब यही हाल रहेगा तो यहां से खाता बंद कर दूसरे बैंक में खोलेंगे


Purvanchal News Print

रिपोर्ट- उदय कुमार 

सकलडीहा/चन्दौली। केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देता रहता है कि ग्रामीणों को बैंक से लेनदेन को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

 लेकिन बरठी के बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर व कैशियर की लापरवाही से ढाई घंटे तक बैंक में मौजूद दर्जनों उपभोक्ताओं को पैसा नहीं मिल सका।

 लोग अपनी समस्या को बता कर बैंक कर्मचारियों से गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना था कि जब यही हाल रहेगा तो हम लोग यहां से खाता बंद कर दूसरे बैंक में खोल लेंगे।

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव के बड़ौदा यूपी बैंक में पैसा निकालने के लिए सुबह 10 बजे उपभोक्ता पहुँच गए थे। लेकिन उन्हें बैंक से जब पैसा नहीं मिला तो कैशियर कन्हैया लाल से पूछा तो उन्होंने ने बताया कि बैंक ने अपने नियम को बदला है, इस कारण मैनेजर के द्वारा लिखित रूप से पैसा वितरण का आदेश जब तक नहीं मिलेगा तब तक पैसा नहीं दिया जाएगा।

 जिसके बाद उपभोक्ता बैंककर्मियों के पैसा वितरण करने का इंतज़ार करने लगे। साढ़े 12 बजे जब पैसा नहीं मिला तो बैंक में बैठे उपभोक्ता हंगामा करते हुए नाराजगी जताते हुए बैंक में ताला बंद करने की चेतावनी देने लगे। उपभोक्ता हीरा राम, पुनवासी, सोनू कुमार, रोहित तिवारी सहित अन्य ने आरोप लगाया कि यहां पर मैनेजर के तानाशाही तरीके से उपभोक्ताओं के साथ ब्यवहार करते है। 

इस बावत क्षेत्रीय प्रंबधक पीके सिंह ने बताया कि कुछ नियम में बदलाव हुआ है इस कारण पैसा देर से दिया गया होगा।