गरजे बसपा के अंबिका यादव, कहा- मैं रामगढ़ का विधायक हूं और रहूंगा !
Harvansh Patel11/16/2020 05:36:00 pm
Hindi Samachar- कैमूर
बसपा प्रत्याशी रहे अंबिका यादव ने दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया में अपने आवास पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, मैं रामगढ़ विधानसभा का विधायक हूं और विधायक रहूंगा!
Purvanchal News Print
Report-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )। बसपा प्रत्याशी रहे अंबिका यादव ने दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया में सोमवार की दोपहर में अपने आवास पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक कर कहा कि, मैं रामगढ़ विधानसभा का विधायक हूं और विधायक रहूंगा!
उन्होंने कहा कि मतगणना हाल में बैरीकेटिंग के अंदर ईवीएम मशीन के पास हमारे दो एजेंट पारस यादव और सतीश यादव के अलावा 14 टेबल पर मिलाकर के कुल 28 एजेंट मौजूद थे।
जहां 32 वें राउंड की गिनती में यह पुष्टि हो गई थी कि अंबिका यादव चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरओ के साथ मिलकर पुनः पोस्टल बैलट पेपर में हमारे वोट को ग़लत बताते हुए और वोट को राजद के पक्ष में गिनती कर, हमें हराने का साजिश किया गया था।
जिसका जीता जागता उदाहरण है कि बैलट पेपर वोट की गिनती ईवीएम मशीन के गिनती करने से पहले कर देना चाहिए लेकिन सिर्फ रामगढ़ विधानसभा में ही क्यों बाद में गिनती कर हमें हराया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे एजेंटों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दोबारा री एकाउंटिंग कराया जाए, मगर हमारे एजेंटों का एक भी नहीं सुनवाई की गई । जिससे जग जाहिर होता है कि बहुत बड़ी धांधली हमारे साथ हुआ है और देर रात चोरी से सर्टिफिकेट दे कर के भगा दिया गया।
बैठक में बसपा कैमूर जिला अध्यक्ष राम इकबाल राम, सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, पारस यादव, सुरेंद्र राम, छविनाथ राम, नंदू राम, मुखिया मकसूद अली, विजय कुशवाहा, राणाराम बिंदा, लाल गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता, जिला पार्षद सदस्य रेखा खरवार, सुनील खरवार ,रमा बिंद, शेषा यादव, नरेंद्र सिंह यादव, मुन्ना राम, महेंद्र राम, कपिल मुनि राम, जितेंद्र राम, वकील राम, छोटेलाल राम, चंद्रशेखर यादव और समाजसेवी हनीफ खान आरती हजारों की संख्या में बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।