Hindi Samachar-कैमूर/क्राइम
दुर्गावती ( कैमूर )। थाना कांड संख्या 33/2005/2/2020 के अभियुक्त बहुत दिनों से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था कि पुलिस को जब यह पता चला कि फरार अभियुक्त दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घर के पास घूम रहा है तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार अभियुक्त को धर दबोचा।
दुर्गावती पुलिस शराब माफिया हो या अन्य कांडो के अभियुक्तों को आए दिन पकड़ कर जेल भेजने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शराब माफिया ढाक के तीन पाच करने से बाज नहीं आ रहे हैं और प्रतिदिन शराब माफिया पकड़े जा रहे हैं।
जहां फरार चल रहा है अभियुक्त सुनील राम पिता नंदलाल राम ग्राम कानपुर थाना दुर्गावती निवासी को पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया ।