पूर्व सांसद मुनकाद अली हटाए गए, अब यूपी के नए बसपा अध्यक्ष होंगे भीम राजभर

पूर्व सांसद मुनकाद अली हटाए गए, अब यूपी के नए बसपा अध्यक्ष होंगे भीम राजभर

Hindi Samachar- लखनऊ

 बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो मायावती ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से पूर्व सांसद मुनकाद अली को हटाकर भीम राजभर को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मायावती ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है। 

भीम राजभर

Purvanchal News Print

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो मायावती ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से पूर्व सांसद मुनकाद अली को हटाकर भीम राजभर को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मायावती ने यह जानकारी ट्विटर पर दी।

 उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री राजभर यूपी के मऊ जनपद के रहने वाले हैं। पूर्व में वे बसपा में कई पदों पर रह चुके हैं। इस नई नियुक्ति के पूर्व वह आजमगढ़ मण्डल के जोनल कॉर्डिनेटर थे। 


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि  मायावती ने पूर्व सांसद मनुकाद अली को मुसलमानों से जोड़ने के लिए बनाया था लेकिन वे सफल नहीं हुए। 

वहीं चर्चा है कि बीते राज्य सभा चुनाव के दौरान मामला उल्टा पड़ने के बाद मुसलमानों के बजाय अब पिछड़ों को जोड़ने के लिए रणनीति के तहत श्री राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।