Hindi News/ क्राइम
राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क हाईवे पर स्विफ्ट कार से भरा शराब को थाने की पुलिस ने बरामद किया है। चर्चा है कि यूपी बार्डर से बिहार में शराब की तस्करी उत्पाद विभाग के तथाकथित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है।
●बिहार में उत्पाद विभाग की भारी फौज फिर भी नहीं थम रही शराब की तस्करी

वाहन में बरामद शराब
Purvanchal News Print

Edited By-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेरिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क हाईवे पर स्विफ्ट कार से भरा शराब को थाने की पुलिस ने बरामद किया है। चर्चा है कि यूपी बार्डर से बिहार में शराब की तस्करी उत्पाद विभाग के तथाकथित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है।
स्थानीय ग्रामीण सुरेश वाडकर, राकेश राम, विनोद कुमार, अखिलेश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया है कि उत्पाद विभाग की पुलिस शराब तस्करों से मिलीभगत कर बिहार में शराब तस्करी सरेआम हो रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण हैं कि सोमवार की भारी मात्रा में स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा बरामद की बरामदगी है।
![]() |
पकड़े गए शराब तस्कर |
यूपी से तस्करी कर बिहार में ले जाए जाने वाले वालों के ऊपर नकेल कसने और उस पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग की भारी भरकम पुलिस को बहाल किया गया है। उसके बाद भी शराब तस्करी नहीं रुक रही है।
यह सारा खेल उत्पाद विभाग की पुलिस के एक अधिकारी के इशारे पर किया जा रहा है। जैसे ही स्विफ्ट कार संख्या जे एच 01 डी भी 2841 उत्तर प्रदेश से शराब लोड कर बिहार की सीमा में जाने लगी तभी थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही धर दबोचा गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन कार में देसी मसालेदार शराब 99 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 44 . 200 लीटर के साथ शराब तस्कर विनोद कुमार पिता आस नारायण चौधरी ग्राम रेडिया थाना रेडिया जिला रोहतास निवासी एवं कार चालक सौरभ कुमार पिता बीरबल राम ग्राम लहेरी थाना कोचस जिला रोहतास निवासी बताए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ एक मोटरसाइकिल संख्या बीआर 24 एक्स 5313 सवार दिनेश चौधरी पिता स्वर्गीय विंध्याचल चौधरी ग्राम रेडिया थाना करहगर जिला रोहतास निवासी के पास से 48 बोतल शराब बरामद की गई है।
इतना भारी मात्रा में शराब बरामद होने से यह जग जाहिर हो रहा है कि बिहार में शराब तस्करी कैसे हो रही है, जो स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है वह सच्चाई को दर्शाता नजर आ रहा है।