HIndi News/ Accident
कंदवा चौराहे के समीप रविवार की देर रात मिर्जा लदी पिकअप व डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गयी। इससे पिकअप चालक 24 वर्षीय छोटू व 30 वर्षीय संजय घायल हो गये।
Edited-रविन्द्र यादव
धीना/चन्दौली। जनपद के कंदवा चौराहे के समीप रविवार की देर रात मिर्जा लदी पिकअप व डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गयी। इससे पिकअप चालक 24 वर्षीय छोटू व 30 वर्षीय संजय घायल हो गये।
जबकि डीसीएम चालक 45 वर्षीय दिलीप घायल हो गया। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
चन्दौली के मद्धुपुर गांव निवासी चालक छोटू राम व संजय कुमार पिकअप पर मिर्चा लादकर छपरा सिवान बिहार जा रहे थे।
अभी वह सैयदराजा जमानिया मार्ग पर कंदवा चौराहे के समीप पहुंचे थे कि कम्हरिया गांव निवासी दिलीप गोंड़ डीसीएम लेकर सैयदराजा जमानिया मार्ग पर चढ़ रहा था।अचानक डीसीएम व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई।