पूर्वांचल के किसान अब पिंक मशरुम की करेंगे खेती

Hindi News/ खेती

 यूपी में पूर्वांचल के जनपदों में अब सफेद मशरूम की खेती के साथ पिंक मशरूम का भी उत्पादन किया जाएगा। इस खेती से किसानों व बेरोजगारों की आमदनी में काफी वृद्धि होगी। 

आधा दर्जन से अधिक जनपदों में प्रशिक्षण का काम शुरू

सोशल मीडिया, फोटो

बस्ती/लखनऊ। यूपी में पूर्वांचल के जनपदों में अब सफेद मशरूम की खेती के साथ पिंक मशरूम का भी उत्पादन किया जाएगा। इस खेती से किसानों व बेरोजगारों की आमदनी में काफी वृद्धि होगी। 

इसकी खेती के लिए मशरूम प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी कई जिलों के किसान व बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया है।

पूर्वांचल के बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर व बहराइच जिला के लोगों को शामिल किया गया है।  

यहां के लोग अपने-अपने जिले में पिंक मशरूम का उत्पादन के उसे बाजार तक पहुंचाएंगे। यह मशरूम रंगीन होने की वजह से उसकी तेजी से बिक्री होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

बताते हैं कि इसकी खेती के बाद किसानों व युवाओं को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सरकारी व्यवस्था की जाएगी।