Hindi News/ बिहार विधानसभा चुनाव
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार के लोग सत्ता से स्वार्थ की राजनीति करने वालों को दूर रखकर प्रदेश को बीमार होने से बचाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ़ाइल फोटो

छपरा ( बिहार)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार के लोग सत्ता से स्वार्थ की राजनीति करने वालों को दूर रखकर प्रदेश को बीमार होने को बचाएंगे।
श्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को चार चुनावी जनसभाओं की शुरुआत करते हुए यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आत्मनिर्भर बिहार के लिए जिस संकल्प को लेकर चल है उसकी प्रेरणा व प्रोत्साहन सुशासन है। आज बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहत हुआ है। शांति व्यवस्था बनी हुई है। बिहार के गांव भी आज सड़क बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 साल पूर्व अपहरण व रंगदारी की होने वाली घटनाओं को याद दिलाते हुए कहा कि आज आपने बिहार बनने संकल्प लिया तो वह पूरा हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि यह काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकता था, लेकिन इतना था कि यहां जंगल राज था। उस समय सरकार के पास नियत व इच्छा शक्ति नहीं था। सरकार के पास पर्याप्त पैसा तब भी था लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि बिहार में उस समय जंगलराज था।
उन्होंने कहा उस समय यहां पुल बनेगा, कौन काम कर सकता था जब इंजीनियर ठेकेदार 24 घंटे खतरे में हो। किसी कंपनी को यदि काम मिलता भी था तो काम शुरू करें पहले सौ बार सोचता था काम शुरू करने से पहले उसे फिरौती करनी पड़ती थी।
"खुद के लिए पैदा नहीं हुए, हम तो बिहार के लिए जिंदा हैं"
समस्तीपुर। यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकतंत्र के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि राजद व कांग्रेस पार्टी परिवार को बचाने वाला एक गठबंधन है। इनसे जनता का कभी भी भला नहीं हो सकता है।
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद के लिए पैदा नहीं हुए हैं बल्कि वे लोगों के लिए जिंदा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने रविवार को समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजद उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा सीख से की और कहा" महाकवि विद्यापति की मुक्ति स्थल नायक कर्पूरी ठाकुर के कर्म स्थल, बलवान घाटी के शहीद अमन कुमार की पावन भूमि पर हम आहा सबके प्रणाम करै छी'।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की धरती ने पूरी दुनिया और मानव जाति को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है।
जिस पर बिहार और पूरे देश को गर्व है। जब जनता के हित में फैसले होते हैं फैसलों में जनता की सहभागिता होती है तभी लोकतंत्र मजबूत होता है। आज देश में लोकतंत्र के पूर्ण रूप से समर्पित राजग का गठबंधन है वहीं दूसरी ओर अपने निहित स्वार्थ और अपने परिवार के स्वार्थ को पूरा करने के लिए समर्पित पारिवारिक गठबंधन है।
श्री मोदी ने राजद व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने परिवार के लिए काम कर रहे इन पार्टियों ने जनता को क्या दिया। यह बड़े-बड़ेबंगले व महल बने तो किसके लिए बने। सिर्फ और सिर्फ ये परिवार के पार्टियों के बने हैं
उन्होंने पूछा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई भाई राज्य सभा पहुंचे। क्या कोई बेटा -बेटी पहुंचा है । क्या मोदी का कोई रिश्तेदार कहीं पहुंचा है। लोकतंत्र के लिए काम करने वाले लोग जनता को अवसर देते हैं। हम आपके लिए जिंदा हैं और आपके लिए जान लगाते हैं। हम खुद के लिए पैदा नहीं हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां-जहां यह परिवार वाले सरकार में बैठे हैं वहां क्या होता है। किसी से छुपा नहीं है यदि तीन बेटे हैं तो सभी के बीच मौज करने के लिए जिले बांट देते हैं। मानो जैसे जिले उनकी निजी संपत्ति हो। यदि यह परिवार वाले इस तरह लूटेंगे तो फिर गरीब के बच्चे कहां जाएंगे। इन परिवारों को गरीबी की चिंता नहीं बल्कि उन्हें केवल खुद के विकास की चिंता है।
Source-univarta व संजय मल्होत्रा