सपा की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंथन

सपा की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंथन


Hindi Samachar/ राजनीति

सपा कार्यकर्ताओं की आयोजित मासिक बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया गया ।वहीं एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सपा प्रत्याशी के पक्ष में कराने का निर्णय हुआ।

भाजपा सरकार में जाति पूंछकर हो रहा काम, लगाया आरोप

मासिक बैठक करते सपाई, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

डीडीयू नगर/चन्दौली। सपा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक मुग़लसराय कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित की गई। इसमें त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर मंथन किया गया।वहीं एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सपा प्रत्याशी पक्ष में कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व एक दिसंबर को होने वाले स्नातक चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के पक्ष में कराने का निर्णय हुआ। 

इसके साथ ही गांव-गांव में संपर्क कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम सपा कार्यकर्ता द्वारा करने का निर्णय लिया। कहा कि इस सरकार में छात्र ,नौजवान, किसान ,मजदूर परेशान हैं। 

जाति पूछ कर इस सरकार में काम किया जा रहा है। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। गरीब के थाली का भोजन भी सरकार छिन रही है। सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल की धर्मपत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।

इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ,श्याम लाल पांडेय, सत्य प्रकाश शर्मा ,लाल बहादुर, रमेश सभासद, संतोष पाठक, संतोष मिश्रा ,अमित यादव ,दिलीप पासवान, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।