Hindi Samachar- बिहार
अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ मुंबई पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कैमूर प्रेस क्लब यूनियन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
![]() |
डीएम को ज्ञापन सौंपते पत्रकार |
Purvanchal News Print
दुर्गावती ( कैमूर )। अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ मुंबई पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कैमूर प्रेस क्लब यूनियन के जिला अध्यक्ष इंद्र देव सिंह एवं सचिव मनीष पांडे के नेतृत्व में कैमूर जिला के पत्रकार यूनियन के साथियों के साथ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें गोस्वामी को बिना कोर्ट को सूचित किए और बिना कोर्ट के वारंट के गिरफ्तारी के सवाल पर कैमूर जिला के प्रेस यूनियन के सदस्यों ने नाराजगी जताई गई हैं । गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए।
कहा कि पत्रकार के साथ ऐसा दुर्व्यवहार से चौथे स्तंभ को कमजोर करने की जो साजिश रची गई है। वह दमनात्मक कार्रवाई को दर्शाता है।
![]() |
एकजुटता का प्रदर्शन करते पत्रकार |
यदि इस पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो काली पट्टी बांधकर जिले के तमाम पत्रकार अपना काम करेंगे और विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा ।
कैमूर प्रेस क्लब ने मांग किया है कि पत्रकार गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए इसके अलावा कैमूर जिला में पत्रकारों की गरिमा और सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
साथ ही पत्रकार के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाए ज्ञापन की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल प्रेस क्लब आफ इंडिया को भी भेजा गया है।