अलीनगर-सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम लगने से राहगीरों को परेशानी

अलीनगर-सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम लगने से राहगीरों को परेशानी

Hindi Samachar/ चन्दौली

अलीनगर-सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसे लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग जाम, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

अलीनगर/ चन्दौली। अलीनगर-सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

आलम यह है कि अलीनगर-सकलडीहा मोड़ पर सड़क खराब के साथ-साथ सकरा होने के कारण आए दिन वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। यही नहीं मोड़ पर ही सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पूरी तरह जर्जर इस स्थिति में पहुंच चुकी है कि आयेदिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती है। 

जाम की स्थिति यह है कि भारी वाहनों को आगे पीछे करके किसी प्रकार निकलना पड़ रहा है। खराब सड़क से उड रहे धूल से दुकानदार पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। दुकानदारों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया ।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

इसको लेकर राहगीर जितेंद्र कुमार, मनोज यादव, बिनय यादव, राजकुमार, अनिल सिंह सहित तमाम लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है।