Hindi Samachar/कैमूर
यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया पर ओवरलोडिंग रोक के बावजूद भी एनएचएआई विभाग की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
●अनजान ट्रक चालक बनकर पूछने एनएचएआई कर्मी ने कहा- 200 रुपए दे दो और शाम को ट्रक पार कराया जाएगा।
हर दिन सड़क जाम

Purvanchal News Print
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )। यूपी बिहार बॉर्डर सीमा कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया पर ओवरलोडिंग रोक के बावजूद भी एनएचएआई विभाग की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
एनएचएआई विभाग के कर्मचारी प्रति ट्रकों से ₹200 की अवैध वसूली करते हैं और जो ट्रक वाले पैसा नहीं देते हैं, उसको ओवरलोडिंग का हवाला देकर सड़क किनारे खड़ा करा दिया जाता है और शाम ढलते ही सभी गाड़ियों से पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है।
जिससे सड़क पर लंबी कतारें में लग जाती है ।और भीषण जाम का कारण बन जाता है। जब सड़क दुर्घटना होता है तो सभी लोग अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया के ऊपर एनएचआई विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है
जहां इस संवाददाता ने ट्रक चालक बन कर बात करने गया और एनएचएआई कर्मचारियों से कहा कि बालू की ओवरलोड ट्रकों को पार करना है तो एक ट्रक का कितना पैसा लगेगा तो एनएचएआई कर्मी ने बताया कि 200 रुपए दे दो और शाम को ट्रक पार कराया जाएगा। बालू ओवरलोड ट्रकों के खड़ा होने से लग रहा है
सड़क पर भीषण जाम और सब कुछ जानते हुए भी खनन एवं परिवहन पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस संबंध में जब संवाददाता ने डीटीओ रामबाबू कैमूर से जानकारी लेना चाहा तो उसने फोन काट दिया। इससे जग जाहिर होता है सभी लोगों की मिलीभगत और संलिप्तता है।