जंगल की जमीन कब्जा करने वाले चार वाचरों के खिलाफ वन अपराध का मुकदमा दर्ज

जंगल की जमीन कब्जा करने वाले चार वाचरों के खिलाफ वन अपराध का मुकदमा दर्ज

Hindi Samachar-चन्दौली

प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के सख्त निर्देश के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जंगल की जमीन कब्जा करने वाले चार वाचरों के खिलाफ वन अपराध का मुकदमा दर्ज किया है। 

सांकेतिक फोटो


Purvanchal News Print

Report-अशोक कुमार जायसवाल

नौगढ़। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के सख्त निर्देश के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल की जमीन कब्जा करने वाले अपने चार वाचरों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध का मुकदमा दर्ज किया है। 

इस मामले में दो वन रक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस  जारी किया गया है। विभाग ने उन्हें बेदखली कार्रवाई का नोटिस पकड़ाते हुए विभाग से भी बाहर कर दियाहै।

बताया जाता है कि प्रभाग के नौगढ़ रेंज में नियुक्त देवरी गांव के वाचर मस्तराम, राधे यादव, शांता यादव, अरविंद यादव ने आरक्षित वन क्षेत्र पंडी कंपार्टमेंट नंबर 14 में काफी दिनों से वन भूमि को कब्जा करके खेती कर रहे थे। 

किसी ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से किया तो हड़कंप मच गया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान ने मौके की जांच किया और आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया तो मालूम हुआ कि विभाग के वाचर समेत वनरक्षक संलिप्त  हैं और काफी दिनों से खेती बारी कर रहे हैं। 

सेक्शन वन दरोगा गुरुदेव यादव की संस्तुति पर वनरक्षक पप्पू सोनकर ने चार वाचरों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धारा 26 में विरोध करते हुए वन अपराध का मामला दर्ज किया है। 

इसी मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने दो वनरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा वाचरों को विभाग से बाहर कर दिया। इस कार्यवाही से वन भूमि कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।