Hindi Samachar-चन्दौली/बिजली
बिजली बिल में समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग कैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं को सहूलियत दे रही है।इसके लिए 8 नवम्बर को कमालपुर उपकेंद्र शिविर लगाया जाएगा।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
Purvanchal News Print
रिपोर्ट-रविन्द्र यादव
कमालपुर/चन्दौली। बिजली बिल में समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग कैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं को सहूलियत दे रही है।इसके लिए 8 नवम्बर को कमालपुर उपकेंद्र शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में बिजली बिल में त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हो रहे समस्याओं,खराब विद्युत मीटर या मीटर का सही न होने जैसी समस्याओं एवं अन्य बिजली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
उक्त जानकारी एसडीओ जनमेजय साहू व अवर अभियंता जयकार पटेल ने शनिवार को रैथा डांक बंगला पर पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि बिजली कैम्प के उपभोक्ताओं के समस्याओं के निदान का काम किया जाएगा।शिविर में उपभोक्ताओं को बिजली बिल, मीटर तथा अन्य बिजली समस्याएं हो उक्त तिथि को कार्य अवधि में नियत स्थान पर सम्बन्धित अभियन्ताओ से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं।
जाँच टीम के मौके पर जाने पर अक्सर विद्युत बिल मे त्रुटि एवं खराब मीटर अथवा मीटर रीडिंग की शिकायत रहती है।ऐसे उपभोक्ताओं से अपील है कि कैम्प के माध्यम से अपने बिजली बिल को ठीक करा लें।
आगामी दिनों में शुरू होने बड़े बकायेदारों (पांच हजार के ऊपर) के खिलाफ जाँच महाभियान में होने वाले पीड़ा दायक कार्रवाई का सामना न करना पड़े। शिविर के बाद बकाया बिजली उपभोक्ताओं व कटियामारों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा।
इस मौके पर मुन्ना अली, बजरंगी, बाबू भाई, राजनाथ, सद्दाम, गुड्डु आदि रहे।