Hindi Samachar/ कैमूर
थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट एन एच टू पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक गाजीपुर जिले का निवासी है।
![]() |
|
Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट बुधवार को दिन के करीब शाम तीन बजे एन एच टू पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। यह युवक गाजीपुर का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार को एनएचआई विभाग की टीम द्वारा पीएससी दुर्गावती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच के क्रम में युवक को मृत पाया गया। उसकी धड़कने नहीं चल रही थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजे जाने की तैयारी में जुट गई थी। मौके पर पहुंचे एसआई वीरेंद्र कुमार द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि मृतक के पास से शादी का कार्ड पाय गया।
कार्ड पर छपे मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दिया गया है। मृतक के बड़े भाई की शादी थी। वह मोहनियां की तरफ से शादी का कार्ड अपने रिश्तेदारी में देकर दुर्गावती की तरफ आ रहा था कि उक्त सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।
मोटरसाइकिल सवार मृत युवक यूपी के गाजीपुर जिला के करांडा थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी स्वर्गीय लालजी प्रसाद का पुत्र 25 वर्षीय सुनील कुमार बताया जाता है।....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)