पीएम मोदी ने माराडोना के निधन पर जताया दुःख

पीएम मोदी ने माराडोना के निधन पर जताया दुःख

 Hindi Samachar-नई दिल्ली


नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कहा कि, हम उनके निधन से व्यथित व दुःखी हैं।

 फुटबाल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के मशहूर फुटबाल रहे डीएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया था। उनकी कुछ दिन पहले ही मस्तिक से खून के छक्के हटाने के लिए शल्य सर्जरी की गई थी। 

श्री मोदी ने माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि "डिएगो माराडोना फुटबॉल के जादूगर थे, जिन्होंने विश्व में इस खेल को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया। 

माराडोना ने अपने जीवन में फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतरीन खेल क्षणों का हमें आनंद दिया। उनके असमय निधन से हम सभी दुःखी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।