ग्रामीण क्षेत्रों में खेलने के फील्ड उपलब्ध कराने का दावा खोखला निकला

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलने के फील्ड उपलब्ध कराने का दावा खोखला निकला

 Hindi Samachar- चन्दौली/लखनऊ

●सकलडीहा तहसील के ताजपुर के युवाओं द्वारा सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार भी बेकार साबित हुआ


चन्दौली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का मैदान मुहैया कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार भी काम नहीं आया।

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील अंतर्गत ताजपुर गांव के युवक कई वर्षों से खेलने के लिए फील्ड उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं। मगर जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन भी इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया। नतीजतन ग्रामीण युवकों की प्रतिभाएं कुंठित हो रही है।

ताजपुर गांव के युवक मंगल दल अध्यक्ष चंदन पासवान कहते हैं कि गांव में खेल के मैदान की मांग करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर गुहार लगाई गई थी। वह सरकारी व्यवस्था से दुखी होकर कहते हैं कि खेल का मैदान उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं है।

 आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि चन्दौली के जिला व सकलडीहा तहसील के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, ना ही जनप्रतिनिधि। श्री पासवान बताते हैं कि गांव में खेलने के लिए कोई फील्ड नहीं है। 

आखिर कैसे होगा युवकों का शाररिक विकास। उनकी प्रतिभा नष्ट होता जा रहा। अब तो ब्लॉक स्तर पर युवक मंगल दल के होने वाले कार्यक्रम का संचालन भी बंद सा हो गया है। इस व्यवस्था से युवा वर्ग नाराज है।....( रिपोर्ट-उदय कुमार राय)