Hindi Samachar/कैमूर
बिहार में शराब की तस्करी थम नहीं रहा है। आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। नेशनल हाईवे पर पुलिस की टीम ने खामीदौरा मोड़ के पास से दो बाइक सवार शराब तस्कर को धर दबोचा।
Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर )। बिहार में शराब की तस्करी थम नहीं रहा है। आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। नेशनल हाईवे पर पुलिस की टीम ने खामीदौरा मोड़ के पास से दो बाइक सवार शराब तस्कर को धर दबोचा हैं।
चेकिंग के दौरान दोनों बाइक सवार के पास से कुल मिलाकर 240 बोतल शराब बरामद किए गए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह कैमूर पुलिस की टीम ने खामीदौरा डायवर्सन मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहा था। उसी समय भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए।
तभी बाइक सवार शराब की खेप लेकर जा रहे थे कि पुलिस की निगाह जब शराब तस्करों पर पड़ी तो पुलिस को चकमा देकर गाड़ी को तेज गति से भगाते हुए शराब तस्कर फरार होने का प्रयास कर रहा था कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों शराब तस्करों को धर दबोचा।भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार चंदन पांडे ग्राम अकोढ़ी मेला थाना मोहनिया जिला कैमूर एवं संजय कुमार ग्राम करवन्दिया थाना सासाराम निवासी बताया गया है। दोनों शराब तस्करों को मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया गया।
...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)