पूर्व आइएएस व कॉलेज के संस्थापक के निधन पर शोक

पूर्व आइएएस व कॉलेज के संस्थापक के निधन पर शोक

 Hindi Samachar-कैमूर



रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दुर्गावती (कैमूर)। प्रखंड के श्रीमती प्रभावती  विद्याभूषण इंटरमीडिएट कॉलेज कल्याणपुर परिसर में सोमवार को पूर्व आइएएस व कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष विद्याभूषण सिंह के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि दी गई ।

 उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया की दुःख में इस घड़ी में धैर्य रखने की ताकत दे।

 ये रामगढ़ प्रखंड के देवहलिया गांव के निवासी व पूर्व विधायक रामगढ़ विधानसभा प्रभावती सिंह के पति थे वे कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पटना एम्स में भर्ती थे। उन्होंने शनिवार की रात नौ बजे के करीब अंतिम सांस ली।

 बिहार में लंबे समय से विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पदों को भी वे सुशोभित कर चुके थे । शोक सभा में मुख्य रूप से प्रभारी प्रिंसिपल विनय कुमार  सिंह जय प्रकाश सिंह  राजेश्वर सिंह मनीष कुमार सिंह मृत्युंजय पांडेय श्याम सुन्दर पांडेय  जगजीवन राम विद्या कुमार सुरेंद्र सिंह हरि सिंह सुमित कुमार सिंह आच्चिदानंद सिंह कामेश्वर प्रसाद ज्योति पांडेय अनुराधा सिंह सहित कई थे ।