Hindi Samachar-कैमूर
डहला मोड़ से ककरैथ पथ मार्ग होते हुए रामगढ़ जाने वाला डुमरी नहर बाईपास रोड सड़क में गड्ढा हो गया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
![]() |
दुर्घटनाओं को दावत देता यह गड्ढा |
Purvanchal News Print
Report-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती (कैमूर )। डहला मोड़ से ककरैथ पथ मार्ग होते हुए रामगढ़ जाने वाला डुमरी नहर बाईपास रोड सड़क में गड्ढा हो गया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। फिर भी जनप्रतिनिधि आंख मूंदे हुए हैं।
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के समीप नहर पथ मार्ग में सड़क धंस जाने से राहगीरों में काफी भय व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो उक्त गड्ढे में आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। शाम ढलते ही अंधेरा होने पर चार पहिया वाहन भी उक्त गड्ढे में जाकर फंस जाते है। रामगढ़ डुमरी बाईपास रोड में उभरा गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों की मदद से दूसरी गाड़ी में टोचन कर बाहर निकाला जाता है मजे की बात तो यह है कि उक्त सड़क से शासन-प्रशासन के लोगो का प्रतिदिन आना-जाना रहता हैं और क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि विधायक से लेकर सांसद तक बिहार का प्रथम विधानसभा रामगढ़ क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए उक्त सड़क से ही गुजरते हैं।
रामगढ़ डुमरी बाईपास रोड में उभरा गड्ढा दे रहा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त सड़क की मरम्मत नहीं होता है तो क्षेत्रीय लोग इकट्ठा होकर सड़क को जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।