Hindi News / क्राइम
अलीनगर थाना क्षेत्र के कटेहरा गांव में मामूली विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गया। जिसमें अजीत सागर 35 वर्ष घायल हो गए।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
अलीनगर/चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटेहरा गांव में मामूली विवाद को लेकर पटीदारों में मारपीट हो गया। जिसमें अजीत सागर 35 वर्ष घायल हो गए ।घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
क्षेत्र के कटेहरा गांव निवासी अजीत सागर की पट्टीदार सुरेंद्र प्रताप, रामकुमार व अंकित से किसी बात को लेकर सोमवार को सुबह मारपीट हो गया। मारपीट में अजीत सागर घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मेडिकल मुआयना करने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई।