नव युवक मंगल दल का तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, बीजेपी नेता ने बांटा पुरस्कार

नव युवक मंगल दल का तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, बीजेपी नेता ने बांटा पुरस्कार



Hindi Samachar- उत्तर प्रदेश/खेल

नव युवक मंगल दल चंदौली खुर्द में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता व उपविजेता टीम को जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनि तिवारी ने ट्राफी देकर सम्मानित कर किया।

भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी पुरस्कार देते हुए


Purvanchal News Print

Edited By-विशाल पटेल

चन्दौली। नव युवक मंगल दल चंदौली खुर्द द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनि तिवारी ने ट्राफी देकर सम्मानित कर किया।

इस दौरान इन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गांव में युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए नव युवक मंगल दल का गठन कर लोगों को खेल सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे गांव की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है

उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल सामग्री जिला क्रीड़ा अधिकारी से वार्ता कर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए खेल में जीत या हार खेल का एक हिस्सा होता है। हारने वाले को और अधिक मेहनत और जीतने वाले को सीख लेकर अधिक प्रयास करना चाहिए। 

फाइनल मैच नवयुवक मंगल दल चंदौली खुर्द व कालिया स्पोर्टिंग क्लब ब्राहिमपुर के बीच खेला गया। इसमें नव युवक मंगल दल विजेता व कालिया स्पोर्टिंग क्लब 20-- 25 से उपविजेता रही। 

इस दौरान अरुण कुमार सिंह,राम सिंह पिंटू ,एस एन पांडे, संजीत सिंह, अशोक सिंह टुनटुन, भूपेंद्र सिंह, राम नारायण सिंह,अमित सिंह, सौरव,शिवम, नीरज, विपिन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।