चन्दौली: आटो-कार की जबरदस्त टक्कर, चार घायल

चन्दौली: आटो-कार की जबरदस्त टक्कर, चार घायल

Hindi Samachar/चन्दौली

चकिया रोड आलू मिल के पास ऑटो कार की टक्कर में आटो सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया है।
इलाज कराते घायल, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

अलीनगर/चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया रोड आलू मिल के पास ऑटो कार की टक्कर में आटो सवार चार लोग घायल हो गए । पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया है।

मुगलसराय से सवारियों से भरी ऑटो वाराणसी जा रही थी, जैसे ही चकिया रोड से आलू मिल के समीप बढ़ी की विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आटो आ गई।

 जिसमें सवार चंदौली के विजय नारायणपुर निवासी दीपक सिंह 28 वर्ष ,रेवसा के मड़ई निवासी सुनील यादव 30 वर्ष, सैयदराजा निवासी बाबू 34 वर्ष व राकेश 35 वर्ष घायल हो गए। 

घायल अवस्था में पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दो लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।