Hindi Samachar/चन्दौली
आरोप है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में अवैध तरीके से संचालित टेंट की फैक्ट्री में आग लगने से रिहायसी बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। यह फिर से चालू हो गई है।
● आखिर क्यूं नहीं अलीनगर पुलिस सुन रही पीड़ित सुजीत की फरियाद
वीडियो में अपनी बात रखते हुए पीड़ित सुजीत
अलीनगर /चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में मंगलवार को अवैध तरीके से संचालित टेंट की फैक्ट्री में आग लगने से रिहायसी बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
आरोप है कि पुलिस के सांठगांठ से फिर यह टेंट हाउस की फैक्ट्री चालू हो गई है।जबकि आगजनी से नुकसान हुए सुजीत सिंह नेपाल की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है।
बस्ती में धुआ धुआ हो गया था। यहां तक की सुजीत सिंह के घर में आग की लपट लगने से उनकी पत्नी सुषमा सिंह बेहोश हो गई थी। वही भांजी ममता को भागने में चोट लग गई। बावजूद इसके टेंट मालिक के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
पीड़ित सुजीत को नहीं मिल रहा न्याय, पुलिस के यहां फरियाद भी हुई बेकार
आरोप है कि मानक की अनदेखी करते हुए बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से रिहायशी इलाके में टेंट की फैक्ट्री चलाना अपने आप में गुनाहगार है ।बावजूद इसके आग लगने से टेंट ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की भी काफी क्षति हुई है ।
बावजूद इसके अभी तक इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं होना लोगों के समझ से परे है। आग लगने के चंद घंटे भी नहीं बीते की फैक्ट्री में एक बार फिर से कार्य शुरू हो गया है। लेकिन फैक्ट्री से सटे मकान मालिक सुजीत सिंह कल से ही प्रार्थना पत्र थाने पर देकर फैक्ट्री हटवाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ।
लेकिन अभी तक टालमटोल किया जा रहा है ।जबकि पीड़ित परिवार की पत्नी सुषमा सिंह बेहोश हो गई थी। वही भांजी ममता 5 वर्ष भागने में घायल हो गई थी। जिसका इलाज भी अस्पताल में कराया जा रहा है। इसके साथ ही घर में इलेक्ट्रिक वस्तुएं जल चुकी है। मकान का छत पूरी तरह टूट चुका है। दीवारों पर लकीरें आ गई है। जिससे भय की स्थिति बनी हुई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एस संतोष सिंह ने बताया कि सुजीत सिंह नेपाल ने प्रार्थना पत्र दिया है। जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।