Hindi Samachar-यूपी सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को समय से स्वेटर उपलब्ध कराया जाए। यह भी सुनिश्चित हो कि वह गुणवत्तापूर्ण हो। इसमें किसी तरह की कोताही जिम्मेदार अफ़सरों को भारी पड़ पड़ेगी।
![]() |
सांकेतिक फ़ोटो |
Purvanchal News Print
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास पर हुई समीक्षा बैठक में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को समय से स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि सुनिश्चित हो कि यह स्वेटर गुणवत्तापूर्ण हो।
साथ ही अधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया की गहन मॉनिटरिंग करने और क्रय केंद्रों पर धान खरीद की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा - किसानों को धान क्रय करने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। उन्हें 72 घण्टे के भीतर धान के क्रय का भुगतान करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनपद, तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कार्यालय में समय से पहुंचे। इसमें लापरवाही भारी पड़ सकती है।
यूपी सीएम ने अधिकारियों से सभी सीयूजी के मोबाइल नम्बर फोन को स्वयं जेब में रखने के निर्देश दिए। ताकि वे समय से किसी भी समस्या को समझते हुए उसका हल निकाल सकें। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभागीय दफ्तरों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए। तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, आवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा प्रमुख अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ग्राम विकास मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन उमेश कुमार, प्रमुख सचिव आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।