Hindi Samachar- वाराणासी
चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में अवैध शराब बनाने में शामिल चार अभियुक्तों को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
● आबकारी विभाग व चौबेपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, बरामद शराब की कीमत लाखों में
वाराणासी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के वाराणसी जनपद अंतर्गत चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में अवैध शराब बनाने में शामिल चार अभियुक्तों को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन पुरुषों के साथ एक महिला बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस लखनऊ में हुए शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश में शराब तस्करों पर छापेमारी के दौरान बनारस से यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
वाराणासी के छापेमारी में आबकारी विभाग के साथ चौबेपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही। पकड़े गए शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
आबकारी विभाग ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर दोषी अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में एक महिला सहित तीन पुरुष शामिल हैं। यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।