Hindi Samachar- चन्दौली
भेंड़ पालकों को चाहिए कि वे समय-समय पर भेड़ों का टीकाकरण कर बीमारी व बचाव के साथ ही इनके स्वास्थ्य हेतु देखभाल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते रहें।
● राजकीय भेड़ा एवं ऊन प्रसार केंद्र परशुरामपुर महरखा मथेला में हुआ भेड़ पालकों के लिए कैम्प का आयोजन
Purvanchal News Print
बृहद वर्तमान केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय भेड़ा एवं ऊन प्रसार केंद्र परशुरामपुर महरखा मथेला में भेड़ों के लिए दवा पान का आयोजन किया गया था। इसमें जनपद के दर्जनों भेड़ पालक शामिल हुए।
इस मौके पर डॉक्टर सिंह कहते कि भेड़ पालक अच्छी नस्ल की भेंड़ पाल कर इस व्यवसाय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पालक ध्यान दें कि इनके पौष्टिक आहार, ठंड से बचाव आदि के बारे में जागरूक होकर समय-समय पर उचित व्यवस्था करें। यही नहीं सरकार द्वारा समय-समय पर इनके लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है। सरकारी योजनाओं का लाभ भेड़ पालक ले सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भेड़ डॉक्टर पूनम यादव ,वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी पीयूष,ग्राम प्रधान बैजंती देवी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर प्रसाद ,राम नगीना शर्मा, अंजनी कुमार, शिवेंद्र सिंह ,सतीश श्रीवास्तव, असीम सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।