Hindi News/ खेल
सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।आपस में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन द्वेष नहीं।
Purvanchal News Print
Edited By:रविन्द्र यादव
धीना /चन्दौली। कुश्ती दंगल का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आपस में प्रतिस्पर्धा जरूरी है, लेकिन द्वेष नहीं।
जनपद के करौती गांव में बीसऊर वीर बाबा के स्थान पर सोमवार को विराट इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रांतों से आए दो दर्जन पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
करौती व गढ़वा के मध्य बीसऊर बीर बाबा के स्थान पर विराट इनामी कुश्ती का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में नामी गिरामी पहलवानों ने प्रतिभाग किया।कुश्ती को देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही है। दंगल प्रेमी पहलवानों के हर एक कला व दांव पेंच पर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे।कुश्ती प्रतियोगिता में दो दर्जन पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के सैयदराजा विधायक श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में हारने पर कभी भी निराश होने की जरूरत नहीं है। हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से जीत की ओर आगे बढ़ने से सफलता कदम चूमती है।
देश के महान खिलाड़ी लालजी यादव, राजेन्द्र सिंह , सुशील सिंह, योगेश्वर दत्त के पदचिन्हों पर चलकर हर कोई प्रदेश व देश मे नाम रोशन कर सकता है।
प्रतियोगिता में छह हजारी कुश्ती अरविंद निवासी गया बिहार व शमसेर निवासी पीडीडीयू नगर के बीच बराबरी पर रहा।इस कुश्ती को देखने के लिए दंगल प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही है।
इस मौके पर अजय पांडेय, बाबू सिंह, पवन सिंह जनसेवक, बब्बू सिंह, रामजी तिवारी, गांधी, दरोगा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, तेज बहादुर, पवन , नंदू यादव,बी डी यादव सहित अन्य लोग रहे।