Hindi Samachar- कैमूर
खजुरा बाजार के समीप पुराने एनएच-2 पर उत्तरी लेन में पशुओं से भरी एक ट्रक ट्रांसफार्मर के पोल में अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिस ट्रक में सवार 22 पशुओं में से दस पशु की मौत हो गयी।
![]() |
पशुओं से लदी ट्रक बिजली पोल से टकराई |
दुर्गावती (कैमूर)। खजुरा बाजार के समीप शनिवार की सुबह पुराने एनएच-2 पर उत्तरी लेन में पशुओं से भरी एक ट्रक ट्रांसफार्मर के पोल में अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे ट्रक में सवार 22 पशुओं में से दस पशु की मौत हो गयी।
ट्रक जिस समय ट्रांसफार्मर के पोल में टकराई उस समय बिजली कटी हुई थी , नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने तत्काल पशुओं को ट्रक से निकालकर बाहर करवाया और जीवित पशुओं को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।
घटना के बाद चालक एवं खलासी दोनों मौके से फरार हो गए। ट्रक पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं है। चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
![]() |
ट्रक में मृत पशु |
बताते चलें कि शनिवार की अलहे सुबह उत्तर प्रदेश से पशुओं को लोड कर एक ट्रक बिहार की सीमा में आ रहा था कि ट्रक जैसे ही खजुरा बाजार पार करके आगे निकली, तभी अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के खंभा से जा टकराई।
घटना होते ही चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए जिसकी सूचना लोगों के द्वारा विद्युत विभाग एवं दुर्गावती पुलिस को दी गई।
दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंचकर सबसे पहले पशुओं को गाड़ी से बाहर निकाला जिसमें जीवित पशुओं को पुलिस के द्वारा सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग के कर्मियों को दी गई जिससे बिजली विभाग के द्वारा उस क्षेत्र की बिजली को काट दिया गया।
इधर, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चेचिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उत्तर प्रदेश की पुलिस पशुओं से भरे ट्रक का पीछा कर रही थी पुलिस से बचने के चक्कर में गाड़ी को तेजी से भगाते समय आपा खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से जा टकराया ।