Hindi Samachar-कैमूर
बिहार पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी पूरे राज्य में सभी जगहों पर शराब उपलब्ध है। पुलिस ने एक ट्रक में 1872 लीटर शराब बरामद किया। तस्कर इतने बेखौफ हैं कि शराब की खेप के साथ पकड़े जाने पर लाखों रुपए पुलिस को रिश्वत देने पहुंच जाते हैं
● सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर बीआर 06 पी 4655 से 2.30 लाख के साथ शराब छोड़ने के एवज में पुलिस को रिश्वत देने पहुंचे दो व्यक्ति
![]() |
गिरफ्तार तस्कर रिश्वत के पैसे के साथ, फोटो- pnp |
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार में कोई ऐसा जगह नहीं है जहां शराब ना मिलता हो , शराब तस्कर होम डिलीवरी कर रहे हैं। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी पूरे बिहार में सभी जगहों पर शराब उपलब्ध है।
बता दें कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के बीच बड़े स्तर पर शराब तस्करी का एक नायाब मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने मुखवीरों की सूचना पर कार्रवाई की तो शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया।
दरअसल कैमूर एसपी के निर्देश पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार और कैमूर की डीआईओ टीम ने कैमूर सीमा में नेशनल हाईवे- 2 पर जगह जगह नाकाबंदी कर बीती रात उक्त ट्रक की तलाश में लग गई।
इसी बीच दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर जैसे ही शराब से भरा ट्रक यूपी 65 एटी 4387 पहुंची तो तलाशी के दौरान ट्रक से 213 कार्टून यानी 9006 बोतल जिसकी कुल मात्रा 1872. 72 लीटर शराब बरामद हुआ और इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया।
![]() |
पुलिस को रिश्वत देने वाला रकम |
सबसे बड़ी बात यह कि जैसे ही शराब माफिया को इस बात की जानकारी मिली तो उसने सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर बीआर 06 पी 4655 से दो लोगों को 2.30 लाख के साथ शराब छोड़ने के एवज में पुलिस को रिश्वत देने के लिए भेजा लेकिन इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद दुर्गावती पुलिस ने रिश्वत के पैसे के साथ दोनों शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार कर ली।
दुर्गावती थाने में प्रेस वार्ता में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और रोजाना छोटे-बड़े शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है।
पकड़े गए तस्करों का है आपराधिक रिकार्ड
उन्होंने बताया कि चंदन कुमार साह पिता जगदीश साह परसाथुआ वार्ड नंबर 4 थाना कोचस जिला रोहतास का रहने वाला है और इसका इतिहास अपराधिक रहा है। शराब के मामलों में दो बार जेल जा चुका है सासाराम थाना में एक ट्रक शराब पकड़ा गया था जिस मामले में यह जेल जा चुका है।
दूसरा मंटू कुमार भेजा जा चुका है और वहीं दावत थाना में दिन दयाल सिंह के घर में से एक ट्रक शराब पकड़ी गई । उसमें भी चंदन कुमार साह जेल जा चुका है यानी चंदन कुमार का शराब तस्करी में बड़ा नाम रहा है।
दूसरी तरफ रोहतास जिले के धर्मपुरा थाना में भी 80 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया था और इस मामले में भी जेल जा चुका है।
कैमूर जिला के कुदरा थाना भी शराब के मामले में चंदन को जेल भेज चुका है जबकि अजय कहार पिता स्वर्गीय सुचुन कहार फुल्ली थाना कुदरा जिला कैमूर पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में 3 वर्ष पहले जेल जा चुका है यही नहीं रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना में शराब तस्करी से जुड़ी एक घटना में भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी।
सूर्यपुरा थाना रोहतास में भी 30 कार्टून शराब के मामले में जेल जा चुका है और मंटू कुमार ओपी थाना कोचस रोहतास कुदरा थाने में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है यही नहीं सासाराम थाना में पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी।
शिवसागर थाना पुलिस ने भी एक शराब के साथ दो कुमार को जेल भेज चुकी है चौथा मदन गांव घाट थाना कुदरा जिला कैमूर का निवासी है अभी शराब के मामले में ही 3 बार जेल जा चुका है एसपी ने बताया कि इस मामले में एक मोनू उर्फ राकेश चौधरी फरार है जिसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।
रोहतास जिले के दावत है और नवा नगर थाने में इसके ऊपर 4 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं सबसे बड़ी बात यह है कि शराबबंदी के बीच ट्रक से शराब तस्करी करते पकड़े जाने के बावजूद सभी तस्करों की जमानत अदालत में खड़े खड़े हो जाती है।
आखिर क्या पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और!
शराब तस्करों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हम लोगों का नाम पीछे से आता है और कोर्ट में खड़े-खड़े जमानत मिल जाती थी।
आपको बता दें कि शराब तस्कर इतने बेखौफ हैं कि शराब की खेप के साथ पकड़े जाने पर लाखों रुपए पुलिस को रिश्वत देने पहुंच जाते हैं, लेकिन कैमूर पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर सभी को जेल भेज दिया और सारे अपराध इतिहास को सूचीबद्ध कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।...... (रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा)
👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।