ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक शख्स को कोविड-19 वैक्सीन की दी गई पहली खुराक

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक शख्स को कोविड-19 वैक्सीन की दी गई पहली खुराक

 Hindi Samachar/ विदेश न्यूज


ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीन लेने वाला पहला शख्स भारतीय मूल का है। भारतवंशी उत्तर पूर्व इंग्लैंड का रहने वाला 87 वर्षीय हरि शुक्ला जिसे फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। 

दुनिया का पहला नागरिक माना जा रहा है उसे मंगलवार को न्यू कैंसल स्थित अस्पताल में महामारी से बचाव के लिए विकसित की गई वैक्सीन लगाई गई। टायन एंड बीयर निवासी हरीश शुक्ला ने बताया कि उसने अपनी ड्यूटी समझ दी दोज वाले वैक्सीन की पहली खुराक ली है।

हरि शुक्ला के इस पहल का स्वागत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को वैक्सीन 'V-Day" का नाम दिया है। अभी शुक्ला ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि हम महामारी के अंत की ओर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वैक्सीन का डोज ले ड्यूटी निभाने पर भी हमें काफी प्रसन्नता हो रही है।