शादी समारोह से लौट रहे सड़क हादसे में तीन कार सवारों की मौत, पांच घायल

शादी समारोह से लौट रहे सड़क हादसे में तीन कार सवारों की मौत, पांच घायल

 Hindi Samachar-Uttar Pradesh

यूपी के हरदोई जिले में शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

Purvanchal Newe Print

हरदोई/लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले में शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विवाह समारोह से लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कार ड्राइवर भी घायल है। 

 यहां पुलिस ने यह जानकारी दी कि शाहजहांपुर जिले के कटरा बाजार सहमापुर के रहने वाले आठ लोग लखनऊ के मलिहाबाद की एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे, शादी के बाद सोमवार की रात करीब 12:00 बजे वे लोग कार से वापस शाहजहांपुर लौट रहे थे, तभी इसी दौरान शाहबाद कोतवाली इलाके में रात करीब 12:00 बजे हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर उधमपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। 

यह जोरदार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही सुनील, देवेंद्रऔर अखिलेश मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस तरह से शादी से लौट रहे कार सवार की सड़क हादसे में तीन की मौत , पांच घायल हो गये हैं।

घायलों में कार सवार भी शामिल हैं। खबर है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायल दिनेश, शिवम, आकाश और छोटेलाल को किसी तरह से बाहर निकाला गया। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।