Hindi Samachar-कैमूर
खजुरा गांव के समीप रेलवे पुलिया के पास से एक बुलेट पर 282 बोतल शराब लेकर दो लोग जा रहे थे, जिसकी भनक लगते ही उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर निरंजन कुमार द्वारा धर दबोचा गया। 
बरामद शराब सहित तस्कर, फोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। खजुरा गांव के समीप रेलवे पुलिया के पास से एक बुलेट पर 282 बोतल शराब लेकर दो लोग जा रहे थे, जिसकी भनक लगते ही उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। ये लोग यूपी से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।
कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने लगातार मोहनिया टोल प्लाजा से लेकर यूपी बिहार सीमा सरहद के बीच में शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर एमडी आजाद एवं अस्बध अंसारी दोनों ग्राम अकोढ़ी थाना मोहनिया निवासी बताए जा रहे हैं।
यह दोनों व्यक्ति बुलेट संख्या बीआर-45 के 0276 से उत्तर प्रदेश से शराब को लेकर बिहार में जा रहे थे कि पुलिस की गाड़ी देख दोनों अभियुक्त पुनः उत्तर प्रदेश की ओर भागने लगे
पुलिस तत्परता दिखाते हुए बुलेट बाइक का पीछा करके खजुरा गांव के समीप रेलवे लाइन के निकट धर दबोचा पकड़े गए। शराब तस्करों को मेडिकल जांच कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया है।
...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)