Bihar Panchayat Election-2021, बिहार में अबकी बार हो सकता है दलगत आधारित पंचायत इलेक्शन !

Bihar Panchayat Election-2021, बिहार में अबकी बार हो सकता है दलगत आधारित पंचायत इलेक्शन !

Hindi Samachar-Bihar/Panchayat Chunav

मध्य प्रदेश और राजस्थान पंचायत चुनाव के बाद अब बिहार में भी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election-2021) की चर्चा शुरू हो गयी है। अबकी बार दलगत आधारित इलेक्शन हो सकता है!

पटना/कैमूर। मध्य प्रदेश और राजस्थान पंचायत चुनाव के बाद अब बिहार में भी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) की चर्चा शुरू हो गयी है।  

खबर है कि बिहार (Bihar)  में अबकी दफा राजनीति दल अपने दलगत आधारित व्यवस्था के तहत पंचायत चुनाव में भाग ले सकते हैं। अगर ऐसा ही हुआ तो दलगत आधारित पंचायत चुनाव होने से पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा सकता है।

 यानि मतलब साफ है कि कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP), राजद (RJD) और जदयू (JDU) जैसी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव चिन्ह पर कैंडिडेट उतारेगी , हालांकि इस पर अंतिम निर्णय सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में ही लिया जा सकता है। 

भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो राजस्थान और एमपी (Madhy Pradesh) की तरह ही भाजपा बिहार में भी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में आ गई है। 

ऐसे में इस साल एनडीए की ओर से दलगत आधारित पंचायत चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला नीतीश कैबिनेट द्वारा ही लिया जा सकता है। 

पहले से ही पी टू पी फॉर्मूला पर काम कर रही बीजेपी

जानकारों का कहना है कि जेपी नड्डा (JP Nadda) के पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ ही बीजेपी पीटूपी (पंचायत टू पार्लियामेंट) फॉर्मूला पर काम कर रही है। इसके तहत बीजेपी हर जगह अपना संगठन विस्तार करने में लगी है ।

वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को मिली सफलता के बाद पार्टी काफी उत्साहित भी है। साथ ही वह जल्द से जल्द पंचायत की चुनाव की पक्षधर बतायी जा रही है।

पंचायत चुनाव की उम्मीद कब तक ? 

 बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की सुगबुगाहट  तेज होती दिख रही है। खबर है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव की संभावित तारीखों के बाबत सुझाव मांगा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने नए साल के पहले यानि दिसम्बर माह के अंत तक सभी जरूरी जानकारियां देने की हिदायत दी है। उसके बाद मई माह 2021 पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना व्यक्त की जा रही है। नतीजतन ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की सुगबुगाहट दिखने लगी है।

......(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)