Hindi News- बिहार/कर्मनाशा पुल
यूपी बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी में बना स्टील ब्रिज पुल का प्लेट दर्जनों की संख्या में टूट चुका है, यह स्टील ब्रिज कभी भी ध्वस्त हो सकता है। जीटी रोड पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन में इजाफा होने से हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।
![]() |
टूटा कर्मनाशा स्टील ब्रिज , फोटो-pnp |
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी सोमा प्राइवेट लिमिटेड ने एनएचआई विभाग से फोरलेन कर्मनाशा नदी में कंक्रीट ब्रिज को पुनः चालू करने का अनुरोध किया है।
लेकिन एनएचआई विभाग ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। जिसको लेकर यूपी बिहार बॉर्डर पर ओवरलोडेड ट्रकों का जाम बढ़ता जा रहा है।
पिछले वर्ष 28 दिसंबर को यूपी-बिहार सीमा पर कर्मनाशा नदी में बना कंक्रीट का पुल के पाया टूट जाने के बाद जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन करीब एक महीने तक ठप हो गया था। जहां बिहार की सीमा में सासाराम तो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला तक हजारों वाहन सड़क पर खड़े थे।
बता दें कि दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले इस राज्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ था। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुल के दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया था लेकिन बरसात के समय में जब नदी का जल स्तर बढ़ने लगा तो एनएचआई विभाग के द्वारा दोनों डायवर्शन को जेसीबी से कटवा कर बढ़ते जलस्तर का निकासी कराया गया था।
वैकल्पिक व्यवस्था के साथ कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज पुलिया से भारी वाहन तेजी से आवागमन होने को लेकर काफी समस्या स्टील ब्रिज पर दबाव बनने से टूटने लगे हैं स्टील ब्रिज में लगे टांके ।
एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में कई जगह दर्जनों पाया टूट चुके हैं वहीं दूसरी तरफ कंक्रीट पुल के पाया टूटे हुए को मरम्मत करने के बाद पुलिया के ऊपर लोड टेस्टिंग तो कर लिया गया है लेकिन अभी तक वाहनों के परिचालन को हरी झंडी नहीं मिल पाई है।
जहां सिक्स लेन निर्माण में लगी कंपनी ने इस पुल से परिचालन शुरू कराने की अनुमति मांगी है लेकिन एनएचआई ओवरलोडिंग की समस्या को देखते हुए और परिचालन की अनुमति नहीं दिया जा रहा है ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर फोरलेन पुल चालू करने के मूड में एनएचआई विभाग नहीं दिख रहा है।
ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का एनएचआई विभाग ने स्थानीय शासन प्रशासन से कई बार अनुरोध कर चुका है लेकिन ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने में शासन प्रशासन के लोग विफल साबित हो रहे हैं।
अगर तत्काल स्टील ब्रिज की मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी हादसा होना तय है।
....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)