उसरी के मुख्य मार्ग पर बिन बरसात के जल जमाव होने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
![]() |
जलमग्न मुख्यमार्ग, फोटो-pnp |
Hindi Samachar, दुर्गावती (कैमूर )।
क्षेत्र के ग्राम उसरी के मुख्य मार्ग पर बिन बरसात के जल जमाव होने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जलजमाव की निकासी के लिए स्थानीय अंचल पदाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक जल निकासी के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है बीच सड़क पर ही नालियों का पानी इकट्ठा होने से भीषण जल जमाव बना रहता है।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पर आरसीसी ढलाई गांव में कर दिया गया है लेकिन गांव के बाहर निकलते ही मुख्य मार्ग पर गांव के गलियों में नाला का निर्माण भी करा दिया गया है जो आधा अधूरा होने के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जिसके कारण बिना बरसात के ही सड़क पर जलजमाव का समस्या उत्पन्न हो रहा है जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं छात्र-छात्राएं एवं वृद्ध महिला पुरुष आए दिन उक्त जलजमाव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं और बाइक सवार व्यक्तियों का फिसल कर गिरना आम बात हो गया है।
ग्रामीणों ने कैमूर जिला पदाधिकारी से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का मांग करते हुए कहा कि यदि जलजमाव का निवारण नहीं होता है तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा।
क्या कहते हैं कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी और समस्या से निजात दिलाया जाएगा।...(रिपोर्ट-संजय मलहोत्रा)