Hindi Samachar/अपराध
धनेछा गांव में एक महिला को चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया। बदमाशों ने तीन दिनों से गायब महिला का शव गांव के ही बगल पोखरे में फेंक दिया ताकि साक्ष्य मिट जाए।
![]() |
बरामद शव, फोटो-pnp |
दुर्गावती (कैमूर)। धनेछा गांव में एक महिला को चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया । तीन दिनों से गायब महिला का शव गांव के ही बगल के पोखरे में मिला है।
जानकारी के अनुसार गीता देवी की शादी सात वर्ष पूर्व धनेछा गांव के गुड्डू राम के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक गुड्डू राम का संबंध उसकी भाभी रमेश राम की पत्नी शांति देवी से हो गया।
जिसको लेकर पति पत्नी में काफी दिनों से अनबन चल रहा था। जिस संबंध में मायके वाले और ग्रामीण परिजनों के बीच कई बार सुलह समझौता कराया गया था ।
लेकिन सुलह समझौते से कोई फायदा नहीं हुआ तीन दिन पहले से ही गीता देवी घर में नहीं दिखाई दे रही थी। जिससे गीता देवी की दोनों बच्चियां काफी चिंतित रहती थी। छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा किसी तरह से अपने ननिहाल रामगढ़ में मिस कॉल दे कर मां के वहां होने की जानकारी मांगी।
लेकिन ननिहाल में मां नहीं थी ।आखिरकार मायके वाले भी खोजबीन में लग गए । शनिवार को दस बजे दिन में किसी ने गांव के पोखरे में उतरया हुआ शव देखा । जब शव को पोखरा से बाहर निकाला गया तो वह शव गीता देवी का ही था।
जिसकी सूचना गांव वालों के द्वारा रामगढ़ लड़की के मायके वालों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और लड़की के भाई ने तत्काल सूचना दुर्गावती पुलिस को दी जहां से घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को लेकर थाने आई। तथा लड़की के भाई संतोष राम के आवेदन के आधार पर पति गुड्डू राम तथा उसका भाई रमेश राम भाभी शांति देवी सास जगवंती देवी सहित चार पर प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है ।
मृतिका के शरीर पर कई जगह चाकू से मारा हुआ जैसा घाव का निशान पाया गया। और एक आंख निकाली हुई पाई गई ।
गीता देवी फिलहाल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईया का काम करती थी पुलिस ने लड़की के भाई के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)
👉👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।