मुग़लसराय कोतवाली में छात्र नेता को बैठाए जाने से आक्रोशित सपाई धरना पर बैठ गए। हालांकि घंटों बाद समझाने-बुझाने व छात्र नेता के छोड़ने के बाद धरना समाप्त हुआ।
![]() |
धरना पर बैठे सपाई |
Hindi Samachar-चन्दौली
मुगलसराय। कोतवाली में छात्र नेता को बैठाए जाने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए। हालांकि घंटों बाद समझाने-बुझाने व छात्र नेता के छोड़ने के बाद धरना समाप्त हुआ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढकला गांव में पाटीदारों के विवाद में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे छात्र नेता व एलबीएस कॉलेज के पूर्व महामंत्री धीरज यादव को भी थाने में बैठा दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव को हुई।
इन्होंने कोतवाली पहुंचकर एमएलसी के चुनाव में मतदान करने के लिए छोड़े जाने के जिद पर अड़ गए। बावजूद इसके नहीं छोडने पर कार्यकर्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। हालांकि लगभग दो घंटे बाद कोतवाल एनएन सिंह के समझाने बुझाने व छात्र नेता को छोड़ने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
इस दौरान संतोष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रशासन की तानाशाही रवैया से जनता ही नहीं छात्र नौजवान भी परेशान है। इस तरह की रवैया छात्र नेता के साथ अपनाया जाना लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
इस मौके पर सभासद विनय यादव डब्बू, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, सभासद अशोक यादव, पूर्व महामंत्री दिनेश यादव ,रजत वर्मा अभिषेक सिंह, राजेश यादव, जितेंद्र यादव ,सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।