यूपी में बदले गए 43 आईपीएस

यूपी में बदले गए 43 आईपीएस

 यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने देर शाम 43 आइपीएस (IPS) अफसरों का तबादला कर दिया। 

सांकेतिक फोटो

Hindi Samachar-उत्तर प्रदेश

लखनऊ/चन्दौली। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को 43 आइपीएस (IPS) अफसरों का तबादला कर दिया गया। इस क्रम में चन्दौली के एसपी हेमन्त कुटियाल का एसपी बलरामपुर बनाकर भेज दिया गया जबकि चन्दौली में लखनऊ से अमित कुमार को भेजा गया है। 

वहीं अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी सोनभद्र, चक्रेश मिश्रा एसपी संभल, सुकीर्ति माधव एसपी शामली, डॉक्टर कौस्तुभ एसपी संतकबीरनगर, अपर्णा गौतम एसपी औरैया, सुनीति एसपी अमरोहा, विपिन टांडा एसपी बलिया, अविनाश पांडे एसपी मैनपुरी, नीरज जादौन एसपी हापुड़, संजीव सुमन डीसीपी लखनऊ, प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर, अशोक कुमार मीणा एसपी फतेहगढ़, अभिषेक डीसीपी नोएडा, रवि कुमार डीसीपी लखनऊ, अजय कुमार एसपी फिरोजाबाद, प्रशांत वर्मा एसपी कन्नौज और सतपाल एसपी फतेहपुर बनाया गया है।

इसी तरह आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, यमुना प्रसाद स्टाफ अफसर आईजी पीएसी मुख्यालय, नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, बृजेश सिंह एसपी यूपी 112 लखनऊ, देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ, स्वप्निल ममगाईं एसपी EOW लखनऊ, चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ, अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद, मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कारपोरेशन, अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय, सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ, सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर, निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर चार्ज सौंपा गया है।