Hindi Samachar- चन्दौली
सकलडीहा के सरेसर गांव को सत्र 2015-16 में लोहिया गांव के तहत चयनित किया गया था। जिसकी बिलिंग अलीनगर से न कराकर सकलडीहा पावर हाउस से करा दिया गया।

सांकेतिक फोटो
●फर्जी बिल से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की दी धमकी

चन्दौली। जनपद अन्तर्गत विकास खंड सकलडीहा के सरेसर गांव को सत्र 2015- 16 में लोहिया गांव के तहत चयनित किया गया था। इसके तहत गांव में विद्युतीकरण ठेकेदार के माध्यम से कराया गया। जिसकी बिलिंग अलीनगर से न कराकर सकलडीहा पावर हाउस से करा दिया गया।
विडंबना यह है कि गांव में बिजली अलीनगर से पहुंच रही है, जबकि बिल सकलडीहा से मिल रहा है। बहुत से ऐसे घर हैं जिनके घरों में अभी तक बिजली का तार नहीं दौड़ पाया। उनके यहां भी 20 से 25000 का बिल सकलडीहा पावर हाउस से भेजा जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के सरेसर गांव को पूर्ववर्ती सपा सरकार में लोहिया गांव के रूप में चयनित कर गांव के विकास की रूपरेखा तैयार की गई थी। जिसमें विद्युतीकरण भी किया जाना था।
ठेकेदार के माध्यम से गांव में खंभा ट्रांसफार्मर के साथ ही कनेक्शन तो ग्रामीणों का कर दिया गया ।लेकिन अभी तक गांव में लगे खंभे तार के अभाव में शोपीस बने हुए हैं। उपभोक्ताओं के घरों तक अभी तक तार नहीं खिचवाया गया ।
बावजूद इसके उनके घरों पर 20 से 25000 तक का बिल विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। कनेक्शन धारी चिंता देवी,सरोज देवी,मीरा देवी, शकीना, रामजन्म, मल्लो देवी, दिव्या देवी आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द से जल्द यह गड़बड़ी ठीक नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने बताया कि विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक बहुत से घरों में आधुनिक युग के बावजूद भी बिजली नहीं जल रही है।
जेई आरबी यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिलिंग सकलडीहा से करा दिया गया है। जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द से जल्द सभी लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाकर बिलिंग अलीनगर पावर हाउस चेक कराया जाएगा।