समस्या: जाम के झाम से उलझा राहगीरों का राह

समस्या: जाम के झाम से उलझा राहगीरों का राह

Hindi Samachar-चन्दौली/सड़क जाम

अलीनगर सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम के झाम से राहगीरों को दो चार होना पड़ रहा है। इस जाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूटने लगे हैं। घंटों जाम के बाद किसी प्रकार आवागमन शुरू हुआ।

जाम से राहगीर परेशान

डीडीयू नगर। जनपद चन्दौली के अलीनगर- सकलडीहा मोड़ पर आए दिन जाम के झाम से राहगीरों को दो चार होना पड़ रहा है। कमोबेश यही हालात गुरुवार को भी बना रहा। जब इस जाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूटने लगे। घंटों पर जाम के बाद किसी प्रकार आवागमन शुरू हुआ

अलीनगर- सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से पूरी साथ बर्बाद हो चुकी है। यहां तक कि अलीनगर सकलडीहा मोड़ गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति फायदा हो जा रही है। 

गुरुवार को भी भीषण जाम का सामना राहगीरों को करना पड़ा। लगभग 2 घंटे तक चले जाम के सिलसिले में पुलिस भी विवश दिखी। सीओ कार्यालय के समीप इस तरह का जाम राहगीरों के लिए मुसीबत भारी साबित हो रही है। 

 आये दिन सड़क जाम की शिकायत

व्यवसायी चुन्नू भाई ने बताया कि भारी वाहनों के आवागमन व जाम के कारण अलीनगर के व्यापारियों का धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है। किसान नेता केदार यादव ने बताया कि अलीनगर सकलडीहा मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस पर आवागमन करना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है। 

कांग्रेस के प्रदेश किसान पूर्वी जोन उपाध्यक्ष अकील अहमद बाबू ने बताया कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके वजह से अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है। 

यही वजह है कि आए दिन जाम के झाम से राहगीरों को दो-चार होना पड़ रहा है। राजगीर अंशु तिवारी ने बताया कि अलीनगर से सकलडीहा तक आवागमन करना मुश्किल भरा साबित हो रहा है। आसपास के राहगीरों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ता है।