Hindi Samachar-कैमूर
लॉक डाउन कोरोना महामारी में दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी दूसरे को मास्क लगाने की सलाह देते हैं और खुद बिना मास्क पहने ही अपने चेंबर में मीटिंग करते नजर आए।
![]() |
बिना मास्क लगाए बैठक करते हुए बीडीओ साहब |
दुर्गावती ( कैमूर )। लॉक डाउन कोरोना महामारी में दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी दूसरे को मास्क लगाने की सलाह देते हैं और खुद बिना मास्क पहने ही अपने चेंबर में मीटिंग करते नजर आए है।
शासन-प्रशासन के लोग एक दूसरे पर अंकुश और आरोप लगाने में आगे रहते हैं , लेकिन खुद अपने ही कानून का उल्लंघन करते देखे जाते हैं।
यही नहीं पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आते हैं और सड़कों पर खड़ा होकर आम पब्लिक और आम जनता का सरे राह बिना हेलमेट वालों को पकड़कर जबरन चालान काट दिया जाता है।
ऐसे लोग देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो आम पब्लिक की स्थिति क्या होगी? हम बात कर रहे हैं दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक सिंह की।
क्षेत्र में इनका चर्चा काफी जोरों से चल रहा है कि लॉक डाउन का पालन कराना हो या फिर और कानून का पालन कराने में बहुत माहिर साबित होते हैं लेकिन अपने खुद कानून को ताक पर रख बिना मास्क लगाए ही सरेआम चेंबर में मीटिंग करते देखे गए और इनके जितने भी स्टॉप पदाधिकारी गण इनके साथ मीटिंग कर रहे थे वे सभी मास्क लगाए हुए पाए गए ।
जब इनसे इस विषय पर सवाल किया गया तो वे इस संवाददाता को इन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।
...(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)