वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार का किया घेराव

वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार का किया घेराव

Hindi Samachar/ चन्दौली

 जनपद चन्दौली के विकास खंड सकलडीहा के रेवसा पचफेडवा गांव में वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार का घेराव किया। 
तहसीलदार से बातचीत करते हुए ग्रामीण

सकलडीहा/चन्दौली। जनपद चन्दौली के विकास खंड सकलडीहा के रेवसा पचफेडवा गांव में वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार का घेराव किया। वोटर लिस्ट में जल्द से ज्यादा नाम जोड़े जाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

आलम यह है कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक गांव में वोटर लिस्ट मैं नाम जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था। लेकिन विकास खंड सकलडीहा के रेवासा गांव में बीएलओ के लापरवाही के कारण गांव के लगभग 300 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा जा सका। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई , वे आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों के बीच तहसीलदार

जिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार तक पिछले दिनों प्रार्थना पत्र देकर नाम जोड़ने की मांग की थी। गुरुवार को गांव में जांच करने पहुंचे तहसीलदार का घेराव पर जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में नाम बढवाने की मांग ग्रामीणों ने की। 

आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी छुटे नाम वोटर लिस्ट की सूची में जोड़ दिया जाएगा। वही गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने की शिकायत पर कहा कि कुछ दिक्कतों के कारण नहीं बन रहा था। लेकिन अगले दिन से बनाने का कार्य किया जायेगा। 

इस मौके पर कानूनगो जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव विजय गोंड बॉर्डर ,कमलेश गोंड, मनीष गोंड ,अंतु यादव, सोम बिंद ,सुरेश गुप्ता, गन्नी भाई,विकास रंजन, सुरेंद्र गोंड आदि मौजूद रहे।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।